कौशांबी जनपद के चरवा ब्लॉक में राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप पाल जी के नेतृत्व में की गई बैठक एक गांव एक चौपाल के तत्वधान में गांव चरई पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रुप से जिला संयोजक रामलाल पाल जिला अध्यक्ष शत्रु जीत पाल विधिक सलाहकार एडवोकेट जगदीश पाल कौशांबी ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय पाल जिसमें मनोज पाल जी को चायलविधानसभा उपाध्यक्ष एवं बृजेश पाल जी को चायलब्लॉक अध्यक्ष व प्रदीप पाल जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं अशोक पाल जी को बूथअध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है ऐसे नवयुवक एवं समाजसेवी पार्टी अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास करती है पार्टी को आगे बढ़ाने का कार करेंगे और के साथ मेहनत करने की भी आवश्यकता है मेहनत करेंगे तब भी हमारी पार्टी मेहनत कर रंग लाएगी
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी
चरवा ब्लॉक में राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप पाल जी के नेतृत्व में की गई बैठक
In
