जमीनी विवाद को लेकर चटकी लाठियां, चले ईट पत्थर दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल

0
0

आजमगढ निजामाबाद थाना अंतर्गत बड़हरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर चटकी लाठियां चले ईट पत्थर दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल जानकारी के अनुसार तिलकधारी प्रजापति और झींगुरी यादव का घर आपस में सटा हुआ है तिलकधारी प्रजापति तीन पाटीदार हैं दो लोगों का मकान बना हुआ है और तीसरा पाटीदार कहीं दूसरे प्रदेश में रहता है उसकी जगह जमीन खाली पड़ी हुई है खाली पड़ी जमीन को झींगुरी यादव का परिवार बार-बार कब्जा करने का प्रयास करता है जिसको लेकर पूर्व में कई बार मारपीट हो चुकी है फरिहा चौकी के सिपाही पैसा लेकर मामले में लीपापोती कर देते थे लेकिन धीरे धीरे झगड़ा का मूल रूप लेते हुए आज मंगलवार की शाम 4:00 बजे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ईट पत्थर भी चले जिसमें तिलकधारी प्रजापति 70 वर्ष पुत्र भीकू प्रजापति मीरा प्रजापति 35 वर्ष मालती देवी 40 वर्ष अंजलि उम्र 18 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के लखराजी देवी 70 वर्ष और बिंदु यादव को चोटें आई हैं l सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद दिनेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज फरिहा मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 6 लोगों को पकड़कर थाने लेकर चले गए l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें