डीपीआरओ कि कार्यालय के जांच में खुली पोल, गड़बड़ी पकड़ने पर भड़क गए डीएम संजीव सिंह

0
0

चंदौली जनपद में शासकीय कार्यों को त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। इसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्यालय में समयशीलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। जिस पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दिये।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे उपस्थित पाये गये। लेखा अनुभाग के कार्यालय और ग्राम पंचायतों के रिकार्ड की बेतरतीब फाइलों को देख कर पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने पटल सहायकों से जानकारी ली। ऑलमारी में फाइलों को सही तरीके से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में फाइलों के रखरखाव व जीपीएफ पासबुक पर प्रविष्टि कई सालों से न होने को देखकर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर किये गए शिकायतों का फोन कर शिकायतकर्ता से स्वंय जानकारी ली। जानकारी के समय कुछ समस्याएं का निस्तारण पाया गया। कुछ शिकायतें लंबित पायीं गयीं, जिस पर समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। अर्जित अवकाश कई कर्मचारियों का दर्ज नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए फाइलों को मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

 

जिलाधिकारी द्वारा निलंबित कर्मचारियों की सूची, भविष्य निधि पासबुक, वसूली जाँच रजिस्टर, आरटीआई फाइलें, टेक्निकल सैक्शन की फाइलों, आईजीआरएस की फाइलों को विस्तार से देखा गया।

In