दीदारगंज,बिलरियागंज पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम से मुठभेड़ में घायल 25,000 इनामी अपराधी गिरफ्तार

0
0

दीदारगंज/फूलपुर, दीदारगंज बिलरियागंज पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम से मुठभेड़ में घायल 25,000 इनामी कुख्यात अपराधी बदरे आलम गिरफ्तार,आजमगढ़ के ₹25000 के इनामी कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी बिन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने हेतु आई लखनऊ से एसटीएफ की टीम उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर और सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि इस संबंध में मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू की तलाश हो रही है वह गौ तस्करी का आजमगढ़ में काम कर रहा है सूचना पर एसटीएफ टीम मुख्यालय से रवाना होकर रात करीब 11 बजे आजमगढ़ कोतवाली,फूलपुर के दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज में पहुंचे, थोड़ी देर बाद मुखबिर ने बताया कि आप जिसकी तलाश कर रहे हैं वह थोड़ी देर में गौ तस्करी करने के लिए सोंगर पुलिया होते हुए भादो जाने वाला है, सूचना पर सोंगर पुलिया के पास एसटीएफ टीम पहुंची और थाना अध्यक्ष दीदारगंज को फोन द्वारा सूचना दे दिया गया, थाना अध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स के साथ सोंगर पुलिया पर पहुंचे, थोड़ी देर में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, मुखबिर ने बताया कि यह वही लोग हैं। बाइक सवार जैसे ही सोंगर पुलिया के पास पहुंचे पुलिस वालों ने उनको टॉर्च जलाकर व हाथ से रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार पुलिसकर्मियों पर जान मारने की नियत से फायर किए गोली एसटीएफ उप निरीक्षक के कन्धे के बगल से निकल गई और बाइक सवार तेज गति से भादो की तरफ भागे पुलिस वालों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और वायरलेस के माध्यम से थाना दीदारगंज व डीसीआर को चेकिंग हेतु अवगत कराया गया, इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ जो भादो में दबिश में मामूर थे कि ग्राम भादो से सोंगर पुलिया की तरफ चेकिंग करते हुए आ रहे थे जैसे ही भादो ईंट भट्टे के कुछ दूर पहले ही थे कि बाइक सवार बदमाश सामने से और पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी से अपने आप को घिरता देख कर फिर पुलिस पर फायरिंग किए जिसमें गोली थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़ के सिर के ऊपर से निकल गई और बदमाश एकाएक अपनी बाइक ईट भट्टे की तरफ मोड़ने का प्रयास किए की बाइक लड़खड़ा गई और पीछे बैठा बदमाश गिर गया पुलिस वालों ने बदमाश को चुनौती दी तुम घिर चुके हो और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो, जिस पर बदमाश ने ललकारते हुए अपने दूसरे साथी से कहा कि हम घिर गए हैं फायरिंग करो और पुलिस वालों को जान से मार दो तभी एक बदमाश द्वारा लिए गए तमंचे से पुलिस पर जानलेवा हमला किया, गोली थानाध्यक्ष दीदारगंज के सिर के ऊपर से निकल गई पुलिस वालों ने जान की परवाह न करते हुए अदम साहस का परिचय देते हुए एसटीएफ उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, थाना अध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा सरकारी पिस्टल से फायर किया गया, तभी एक बदमाश को गोली लग गई जिसे पुलिस वालों ने घेर कर पकड़ लिया और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से बाइक से भागा जिसका पीछा थाना अध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया किंतु वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा एसटीएफ उपनिरीक्षक द्वारा सभी पुलिस वालों से कुशल क्षेम पूछा गया तो सभी लोग अपने आप को सुरक्षित बताया ।पकड़े गए बदमाश से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी बिंदवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पैंट के जेब से एक अदद डीएल तथा 1310 रुपए नगद, एक तमंचा 315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। संपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष को दी गई। फरार अभियुक्त का नाम और पता अज्ञात है। मुठभेड़ में घायल कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू के ऊपर अलग-अलग थानों में 22 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ टीम उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हमराह मुख्य आरक्षी मोहम्मद अरशद, नीरज पांडे व कमांडो मुख्य आरक्षी बिरेंदर सिंह, चालक मोहम्मद अफजल तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनेश सोनकर, सुनील कुमार प्रजापति, महिला कांस्टेबल अनामिका सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह व कांस्टेबल संजीव सिंह थे। अभियुक्त बिलरियागंज आजमगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था जो महाराजगंज थाने से 25000 का इनामिया भी है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें