निर्भया सेना ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को किया सम्मानित

0
0

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में निर्भया सेना ने आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त का सम्मान किया गया । इसके साथ ही शीला देवी को चन्दौली सदर नगर का अध्यक्ष बनाया गया ।

निर्भया सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के एन. आर.यू.सी.सी. के सदस्य सतीश मिश्र “बाबा” ने डीडीयू रेल मंडल पहुँच कर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को महिला रेल यात्रियों के प्रति आदर्श एवं ईमानदार सद्भाव प्रयास रखने के लिए स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

मंडल में महिला रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद और स्मरणीय बनाने में रेलवे सुरक्षा बल और उसकी ” मेरी सहेली टीम ” ने पिछले दिनों अपने पुनीत कार्यो से काफी सुर्खियां बटोरी थी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन में महिला रेल यात्रियों के प्रति अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवीय पहलू का ध्यान रखते हुए निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा दूसरों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है। जिसकी गूँज रेलवे बोर्ड तक सुनाई देने लगी है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें