उत्तर प्रदेश : नोएडा में एक खिलौना फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में आग बुरी तरह से फ़ैल चुकी है. 20 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.आग नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं लग सका है. आग लगने की सूचना मिलने पर 20 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर स्टेशन ऑफिसर नरेश सिंह ने बताया कि आग ज्यादा थी, इसलिए इसे बुझाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.आग कैसे लगी, अभी इसका पता लगाया जा रहा है. काफी कुछ जलकर राख हुआ है, लेकिन अब तक किसी के आग के हताहत होने की खबर नहीं है. तस्वीरों में ही देखा जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी. दिल्ली एनसीआर में किसी फैक्ट्री में आग लगने की ये पहली घटना नहीं थी. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी.
In
