नौगढ़ तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर से, 3 पशुओं की गयी जान

0
0

चंदौली :- जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में देर रात्रि आकाशीय बिजली गिरने से चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज़रहर में बिजली गिरने से निर्मल पुत्र जवाहिर की दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्राम प्रधान अशोक यादव की ओर से शुक्रवार को घटना की सूचना तहसील कार्यालय नौगढ़ में दी गयी है।

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल

In