चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में आज बुधवार को क्षेत्र के कर्माबाँध व रीठिया गांव में बैठक व रैली की गयी इस दौरान कोविड के लक्षण एवं इससे बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया संस्थान के त्रिभुवन ने बताया कि कोरोना वायरस की नई लहर भारत में न केवल कुछ व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है हमारे बहुत सारे साथी परिवार रिश्तेदार व अन्य लोग विभिन्न शहरों व गांवों में इस नई कोविड लहर और इस वेरिएंट से जूझ रहे हैं इससे बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन हमें करना होगा सही नाप और फिटिंग का मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाए रखें इसके साथ साथ टीकाकरण कराने पर भी लोगों को जागरूक किया गया रामविलास सिंह ने कहा कि इस वायरस से बचने एवं लड़ने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जिन देशों में ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है वहां पर लोग कोविड वायरस से कम प्रभावित हो रहे हैं टीका इसलिए जरूरी है कि यह हमें संक्रमण से बचाता है वैक्सीन किसी बीमारी का इलाज नहीं है लेकिन यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बनाती है और रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है इसके बारे में तमाम प्रकार की भ्रांतियांऔर अफवाहें भी हैं जिसके चक्कर में हमें नहीं पड़़ना है अपनी खुद की सुरक्षा हेतु टीकाकरण कराना है इस दौरान लक्ष्मीना, ऊषा, झूना,राजेश, शारदा, सुनीता रामनारायण बिमला, उर्मिला मुन्नी, इन्द्रावती,संजना आदि लोग मौजूद रहे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
