सिराथू कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उप जिलाधिकारी सिराथू द्वारा आबादी के अन्दर पटाखे की दुकानों को खोलने की मनाही के बावजूद सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा की एक परचून की दुकान में पड़ोस के ही नवयुवकों ने सिगरेट पीकर फेंक दिया। जिससे दुकान में बैठे दुकानदार का लड़का पटाखे के विस्फोट से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बताते चलें कि सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नंबर पांच अजमतपुर में रामचन्द्र साहू के लड़के राजित्य ने एक छोटी सी दुकान खोल रखी है। दुकान में ही दीपावली उत्सव मनाने के लिए अपने उपयोग के लिए अजुहा बाजार से पटाखे खरीदकर परचून की दुकान में रखकर बेंच रहा था।
दुकान पर सिगरेट खरीद कर पड़ोस के नव युवक राहुल पुत्र वीरेंद्र 16 वर्ष, मोहित पुत्र रामधीन व राजकरन पुत्र गंगाराम 18 वर्ष सिगरेट जलाकर पी रहे थे। जलती हुई सिगरेट गांव के ही राहुल पुत्र वीरेंद्र ने परचून की दुकान में रखे पटाखे में फेंक दिया।
पटाखे के विस्फोट से दुकान पर बैठे राजित्य लगभग दस वर्ष पुत्र रामचन्द्र साहू गंभीर रूप से झुलस गया। लड़के की हालत नाजुक देख परिजनों ने आनन फानन कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लड़के का उपचार चल रहा है।
पुलिस चौकी अजुहा उप निरीक्षक अजहर जमाल का कहना है कि अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली, लिखित प्रार्थना पत्र आते ही अविलंब कार्यवाही की जाएगी। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़ कौशाम्बी 9005473451
