चन्दौली :- जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेशों पर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर लिया गया चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी आपरेशन श्रुती गुप्ता के कुशल निर्देशन में पुलिस ने जूआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ रामउजागिर ने बताया कि मंगलवार को सायंकाल मुखबिर से सूचना मिली कि नौगढ बस स्टैंड के समीप बने 1 मकान में जूआ खेला जा रहा है। जिसपर तत्काल उ0नि0 लक्ष्मण सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज औरवाटांड़ अलख नारायण हे.कां. प्रभाकर सिंह कां विवेक यादव विजय कुमार पाल मेजर सिंह के साथ छापेमारी कर के मौके पर से शिवशंकर राजेश सूरज व उमाशंकर को जूआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया और फड़ पर ताश की 52 पत्ती व 1800 नगदी की बरामदगी की गई है। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 42/2021 धारा 13 सर्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 में पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी है।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
