प्रयागराज,मेजा भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया – नरेंद्र सिंह

0
0

प्रयागराज,मेजा भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया – नरेंद्र सिंह भड़ेवरा से भटौती तक मोटर साइकिल यात्रा निकाल, किसान आन्दोलन का किया समर्थन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध में और किसानों के आंदोलन के समर्थन में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज भड़ेवरा से भटौती तक मोटर साइकिल यात्रा निकाली गयी l सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह 11बजे मोटर साईकिल में पार्टी का झण्डा लगाए समाजवादीपार्टी जिन्दाबाद, मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, जय जवान जय किसान, अन्नदाता हैं किसान, किसानों की आय बढ़ाओ, खेती किसानी बचाओ, किसान बिल काला कानून वापस लो, केंद्र सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा निकाली। रास्ते भर भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के चलते किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों को भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए एवं भारत बन्द को सफल बनाने की अपील करते हुए सपाईयों का हुजूम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा l मोटर साईकिल किसान यात्रा भड़ेवरा से प्रारंभ होकर इलाहाबाद मिर्जापुर मुख्य मार्ग से होते हुए मेजारोड बाजार तथा नवीन कृषि मण्डी पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गई। फिर मण्डी से रवाना होकर मेजारोड कोहड़ार होते हुए भटौती मे समापन किया गया। ग्रामीणों एवं किसानों ने जगह जगह मोटर साइकिल किसान यात्रा का स्वागत एवं समर्थन किया।
यात्रा की समाप्ति पर सपा नेता नरेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा शासन में सर्वाधिक किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक चोट मिली है l किसानों की आय दुगुना करने के नाम पर उन्हें छला गया है l आज किसान अपनी धान और गेहूं की लागत मूल्य नहीं पा रहा है l क्रय केन्द्रों पर दलालों के बोलबाला के चलते बिचौलियों के हाथों औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर किसान हताश और निराश है l श्री सिंह ने कहा कि यह यात्रा किसानों के आंदोलन के समर्थन में लगातार चलती रहेगी l यदि पुलिस और प्रशासन सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रोंकने की हिमाकत करेगा तो सड़क सपामय हो जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस यात्रा मे सर्व श्री आशीष कुमार यादव, भोला पाल, हिमान्शु कुमार सिंह, अरविंद यादव, डाक्टर सुरेन्द्र यादव, शिवानन्द शुक्ल, अनुभव तिवारी, हरिशंकर पाल, नितिन मिश्रा, पारष निषाद, अशर्फी पाल, लवकुश यादव, पंकज यादव, राजेश शर्मा, मुन्नन शर्मा, प्रकाश शर्मा, मोहित, अंकित, अतुल सिंह, शिवम सिंह, दीपक शर्मा, रोहित शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, आकाश शर्मा, अमन, विमल भारतीय, चंचल, दशरथ कुश्वाहा, अशोक यादव, राज गौरव, दीपक वर्मा, शिव बहादुर कुश्वाहा, सुरेश जैसल, अब्दुल शरीफ, दीप नारायण , प्रमोद पाल सहित सैकडों मोटर साइकिल सवार रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें