फरीदाबाद /बिजली निगम की ओर से मरम्मत कार्य के कारणों से इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

0
0

फरीदाबाद/ मुजेडी इंडस्ट्रियल जल, सेक्टर 3 तिगांव रोड ,वॉटर सप्लाई, सही सेट जोसफ सेक्टर -10
बिजली निगम की ओर से मरम्मत कार्य के चलते अलग -अलग इलाकों में सोमवार(आज) को पावर कट रहेगा।मुजेडी सेक्टर इंडस्ट्रियल, जल सैक्टर 3 तिगांव रोड,वाॅटर सप्लाई मिल्क डेरी, सिही सेट, जोसफ सेक्टर 10 ,सैक्टर 8 एरिया मैं सुबह 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक बिजली का सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का सब डिवीजन नंबर पांच की तरफ से राहुल कॉलोनी, गांधी कालोनी और भगत सिंह कॉलोनी एरिया में बिजली चोरी पर छापेमारी की गई। जहां पर पांच बिजली चोर को पकड़ा गया। छापामारी के दौरान बिजली कर्मचारियों को काफी मशक्कत झेलने पड़ी। संबंधित इलाकों में की गई छापामारी के दौरान अफरा – तफरी का माहौल रहा, लेकिन बिजली निगम के कर्मचारी सावधानीपूर्वक बिजली चोरी पकड़ने में सफल रहे ।
सब डिवीजन नंबर पांच बिजली निगम के एसडीओ कुलदीप अत्री ने बताया कि संबंधित एरिया में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इसीलिए जेई महावरी और अन्य कर्मचारियों की एक टीम गठित करके छापामारी की गई। छापामारी के दौरान बिजली उपभोक्ता मीटर के अंदर से पास करके कुछ ट्रांसफाॅर्मर वाली लाइन में कुंडी डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की वजह से जुर्माना का अमाउंट फाइनल नहीं किया जा सका।
रिपोर्टेड
रागिनी शर्मा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें