प्रयागराज/होली के त्यौहार व पंचायत चुनाव को लेकर हंडिया पुलिस ने कसी कमर पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार को लेकर हंडिया थाने परिसर मे बुधवार को पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक हंडिया बृजेश सिंह के नेतृत्व में हुआ।
हंडिया कोतवाल ने कहा की आपसी भाईचारा कायम करते हुए आप लोग बिना भेदभाव के होली का त्यौहार शांति ढंग से मनाए अगर किसी को कोई समस्या है तो हमें बताएं समय रहते उसका निस्तारण किया जाएगा आगे उन्होंने कहा कि आप लोग कच्ची शराब का सेवन कतई ना करें और क्षेत्र में इस तरीके का कहीं कोई सूचना कच्ची शराब को बेचने की हो तो हमारे थाने को जरूर अवगत कराएं और हम त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जेल के अंदर होंगे इस बीच उन्होंने कहा अगर कोई समस्या त्योहार को लेकर हो तो बताएं सभी ने कहा हमारे यहां हर धर्म के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हंडिया संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हडिया बृजेश कुमार सिंह,एस एस आई राकेश सिंह, एस आई अवधेश कुमार,एस आई उपेंद्र यादव,एस आई विमलेश सिंह,मो कादिर,ज्ञानेंद्र सिंह, सहित सभी संभ्रांत नागरिक व प्रशासन स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश चंद्र
