भाजपा नेता धीरेन्द्र केशरवानी ने फीता काटकर किया बाली बाल फील्ड का उद्घाटन

0
0

प्रयागराज :-सोराम विकास खंड के शिवगढ़ स्थित भोगी सराय गॉव में आज रविवार को बालीवाल फील्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को बालीवाल भी सौंपा । इस अवसर पर भाजपा नेता धीरेन्द्र केशरवानी ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते है तथा रोगों से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ा सकते है खेल खेलने से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है तथा तन और मन भी सुंदर होता है उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की तरह ही खेलना चाहिए। जिससे शरीर का भी और मन का भी पूरी तरह से विकास हो सके। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। और अच्छे से खेलने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख से – राजू पटेल , रंजीत केशरवानी , अनुराग विश्वकर्मा , शिवम पटेल , लालाजी पटेल , सूरज पटेल , जय सिंह नेता आदि रहे।

रिपोर्ट मुकेश चन्द्र

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें