नई दिल्ली :कोरोनावायरस के चलते देश में लॉकडाउन किया हुआ है जिसकी वजह से रोज कमाई करने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मदद करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए महीने जनधन खाताधारकों को दे रही है. सरकार ने महिला जनधन खातों में मई की किश्त भेजनी शुरू कर दी है. इसके लिए जनधन खातों में 500 रुपये जमा किए जा रहे हैं. बता दें कि मई में दूसरे महीने की किश्त डाली जा रही है.
बैंक जाने से पहले ऐसे चेक कर लें आपके खाते में पैसा पहुंचा है या नहीं?
अगर आप भी जनधन खाताधारक हैं और ब्रांच में जाने के पहले यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं तो इसका बेहद आसान उपाय है. आप 2 आसान तरीकों से यह पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आ गए या नहीं. इसके अलावा बैंक ब्रांच पर भी आपको इसका पता चल सकता है, लेकिन वहां लाइन में लगने के बाद यह पता करना आसान नहीं है.
