महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के 6 राज्यों से की प्रवासी मज़दूर वापस ले जाने की अपील,हम राज्य के सीमा तक छोड़ देंगे

0
0

महाराष्ट्र :लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नांदेड़ (Nanded) में ऐतिहासिक गुरुद्वारा हुजूर साहिब (Gurudwara Huzur Sahib) में फंसे 100 सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और नई दिल्ली (New Delhi) वापस पहुंचने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्य सचिव अजय मेहता ने अन्य राज्यों के प्रमुखों से अपने प्रदेश के लोगों को वापस ले जाने की अपील की है. महाराष्ट्र में फिलहाल उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 3.5 लाख प्रवासी फंसे हुए हैं. मेहता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार दूसरे राज्यों के लोगों को उनके राज्यों के बॉर्डर तक छोड़ने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहता ने अन्य राज्यों के अपने समकक्षों से कहा कि अगर वह राजी हो जाते हैं तो महाराष्ट्र सरकार प्रवासियों को अपने राज्य से उनके राज्यों की सीमा तक छोड़ेगी. वैसे ही जहां महाराष्ट्र के कामगार फंसे हैं उन्हें भी अन्य सरकारें राज्य की सीमा तक छोड़ें.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें