मुस्लिम लड़की ने शादी से इनकार किया तो हिंदू लड़कों ने तेल छिड़ककर आग लगा दी

0
0

Kmassnews/इनका नाम गुलनाज खातून इन के वालिद का नाम मोहम्मद मुख्तार मां का नाम समोना खातून घर रसूलपुर हबीब पोस्ट चांदपुर आनंकार थाना दे श्री जिला वैशाली प्रांत बिहार के रहने वाली है.. इनके साथ कुछ दिनों से दो लड़का जिसका नाम सतीश कुमार पिता का नाम विनय राय, दूसरा चंदन कुमार पिता विजय राय, दोनों आपस में चचेरे भाई हैं.. रसूलपुर हबीब के दोनों रहने वाले है, दोनों लड़के दो-तीन महीने से छेड़खानी कर रहे थे, जबरदस्ती कह रहा था कि हम शादी करेंगे अगर तुम नहीं करोगी तो जान से मार देंगे, इनके मना करने के बाद गुलनाज खातून और गुलशन खातून दोनों बहन घर के बगल में कूड़ा फेंकने गई, इसी दौरान दोनों लड़के आ धमके चंदन कुमार ने केरोसिन का तेल डाल दिया और सतीश ने माचिस की तीली जलाकर आग लगा कर गड्ढे में धकेल के दोनों भाग गए, छोटी बहन के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, और आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जब तक बडी बहन अस्सी परसेंट जल चुकी थी, उसे उठा कर हॉस्पिटल ले गए, उसके बाद पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया, आज इनकी (मौत) हो गई उन दबंग लड़कों की तरफ से लगातार छोटी बहन को धमकी अभी भी दी जा रही है।
रिपोर्टर
अभय गिरी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें