फरीदाबाद :पीटीआई टीचरों की मांग है कि उन्हें दोबारा से नौकरी दी जाए लेकिन सरकार ने 983 टीचरों को निकाल दिया है इन्होंने इतने दिनों से धरना दे रखा है। सरकार ने बोला है कि नौकरी मिल जाएगी लेकिन PTA टीचर की जोब नहीं मिलगी। यह पीटीआई टीचर की जॉब ही करना चाहते हैं सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है इसीलिए अभी तक धरने पर बैठे हैं यह लोग जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक यह लोग धरने पर बैठे रहेंगे ।135 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं पीटीआई टीचर नौकरी की मांग कर रहे हैं। यह लोग सेक्टर 12 में धरने पर बैठे हुए हैं ।
रिपोर्टेड बाय
रागिनी शर्मा
In
