उत्तर प्रदेश:चंदौली कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. लोग घरों में कैद हैं और सभी आवश्यक कार्य बंद हैं. इन विपरीत परिस्थतियों में पुलिस ने महुजी गांव निवासी अनिल यादव ने शादी थाने मे कराई है. पुलिस की सहमति से धीना थाना में स्थित मंदिर पर विधि-विधान से हुई इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
दरअसल, लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लेकिन इन कठिन परिस्थतियों में भी पुलिस और प्रशासन संवेदनशीलता का परिचय भी दे रही है. धीना पुलिस ने इसी तरह की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए थाने में युवक युवती की शादी कराई. बता दें महुंजी गांव निवासी कुंअर यादव के पुत्र अनिल यादव और गाजीपुर के कानुपुर निवासी नागेन्द्र यादव की पुत्री ज्योति की शादी 20 अप्रैल, 2020 को तय थी. लॉकडाउन की वजह से शादी टलने की नौबत आ गई.
अनिल ने लगाई गुहार तो प्रशासन ने बनाई शादी की योजना
ऐसे में अनिल ने धीना पुलिस के पास आवेदन किया और गुहार लगाई कि शादी की अनुमति दी जाए. मामले में प्रशासन ने थाने में शादी कराने की योजना तैयार की. सोमवार को विधि विधान से थाने में स्थित शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया गया. दूल्हा-दुल्हन ने चेहरे पर मास्क पहने और नाते रिश्तेदार और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी पूरी कराई.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई शादी
इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी प्रेमचंद, सीओ जगत कनौजिया, थानाध्यक्ष धीना राजेश कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. एएसपी बताया कि सादे समारोह में हुई शादी लोगों के लिए फिजूलखर्ची रोकने का सबक भी है. वहीं लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस के इस सहयोग की चारो तरफ चर्चा है.
