Kmassnews/जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में स्थित सम्राट उदयन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी दलों के पदाधिकारियों में अर्ह तिथि 01/01 /2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का समस्त अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने एवं शुद्ध करने हेतु कहा है ।उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया है कि बीएलओ के सहयोग हेतु अपने-अपने बीएलओ नियुक्त कर उनके सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं तथा छूटे हुए अर्ह नागरिकों के नामों को सम्मिलित कराएं जिससे जनपद की मतदाता सूची को स्वच्छ बनाये जा सके। इस अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज ,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार गुप्ता मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ,
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ
के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451
