अहरौला थाना क्षेत्र 24 घंटे में दो लोगों के घर चोरी चोर ने किया हाथ साफ फूलपुर

0
175

 

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बनरहियां गांव में 24 घंटे के अंतराल पर मंगलवार की रात नृपेन्द्र सिंह के घर में बेखौफ चोरों ने बीस हजार नगदी व लगभग डेढ़ लाख का आभूषण पार कर दिया। नृपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह पिता स्व0 भुवनेश्वर सिंह जो बनारस में अभियोजन विभाग में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं और इनका परिवार बनारस में ही रहता है। घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता था, आज सुबह नौकर जब घर आया और दरवाजा खोला तो तीन कमरों का ताला कटा मिला उसके बाद उसने पड़ोसी से संपर्क किया और चोरी के बारे में बताया। वही सोमवार की रात गांव के ही राणा रणंजय सिंह के घर से 8 लाख का सामान पार कर दिया तो वहीं 24 घंटे बीतते बीतते ही मंगलवार की रात चोरों ने दुसरे बंद मकान में चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। घर के तीन कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। बुधवार को भी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे और विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ग्रामीणों का कहना था की पुलिस घटना में सुबह जांच करने के बाद रात में एक बार भी गस्त पर नहीं आई। अगर पुलिस रात में एक बार भी चक्रमण की होती तो ग्रामीण भी पुलिस के साथ सक्रिय होते लेकिन पुलिस सोई हुई है, और ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + six =