माहुल मेले में प्रशासन रहा अलर्ट खूब बिकी जलेबी शाम को मेला हुआ समापन

0
5

आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत में ऐतिहासिक मेला गुरुवार की शांति और के सकुशल संपन्न हुआ रंगीन झालरों से जगमग करते मेला का आनंद लेने के साथ है लोगों ने पंडालों में विराजती देवी प्रतिमाओं का दर्शन किया गांधी मार्ग पर महिलाओं के लिए अलग से लगे मेले में महिलाओं ने सुंदर सौंदर्य प्रसाधनो की जमकर खरीदारी किया वहीं दूसरी तरफ चोटिहया जलेबी भी खूब बिकी इस दौरान पूरे मेले में पुलिस बल चक्रमण करते रहे चार किलोमीटर के स्थिति में लगने वाले इस मेले में दिन में 1:00 से लोगों ने आना शुरू हुआ धीरे-धीरे शाम 4:00 बजे तक काफी भीड़ हो गई कई बच्चे अपने सज्जनों के साथ हाथ थामे चाऊमीन चार्ट फुल्की आदि की दुकान पर उठाते दिखाई दिए महिलाएं सौदर्भ प्रावधानों की दुकानों पर और पुरुष चुटिया जलेबी की दुकान पर उमड़ पड़ा मेले में सचिन मोदनवाल की एकमात्र फास्ट फूड की दुकान लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आंसू जायसवाल और माहुल शिवाजी चौक पर दिलीप बघेल पवई मोर तिराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगों को दिशा निर्देश देते रहें शाम 5:00 बजे राम लक्ष्मण सीता जी की झांकी निकल झांकी यहां से धर्मशाला पर लाई गई जहां लोगों ने उनका दर्शन किया इसके बाद शाम 7:00 बजे रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन किया गया दिन में 12:00 बजे से ही प्रशासन ने मेले में वाहन प्रवेश वर्जित वाहनों को जगह-जगह से डायवर्ट कर दिया था क्षेत्राधिकार बुधनपुर किरन पाल सिंह थाना प्रभारी अहरौला मनीष पाल चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह एस आई रंजन कुमार साव के साथ है साथ तीन थानों पुलिस फोर्स के साथ पीएसी बल संपूर्ण मेले में तैनात रहा पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन उड़कर होती रही निरानी फूलपुर संवाददाता सोनू कुमार के रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 14 =