गाजीपुर। जनपद के पुलिस लाइन में तैनात का0 विपिन पटेल पुत्र अमरनाथ सिंह, उम्र करीब 33 वर्ष PNO 152300704 निवासी ग्राम कदवा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर की आज शाम करीब 8 बजे अचानक तबीयत खराब हो गयी, इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने जांच उपरांत का0 विपिन पटेल को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी गाजीपुर मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने इससे संबंधित जानकारी ली।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर
In