गाजीपुर में दिनांक 27-12-2121 को माता सावित्री बाई फुले के जयंती के स्मृति दिवास के अवसर पर BBS3, ABAJKA एवं AIDASA के तत्वाधान में दिनांक 02-01-2022 को जनपद गाजीपुर के ग्राम सभा फिरोजपुर कला में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार के लिए प्राचार्य प्रसार करते हुए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारि कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वीरेंद्र प्रताप, BBS3 के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्रद्धेय जितेंद्र कुमार ,श्रद्धेय त्रिलोकी नाथ, श्रद्धेय जितेंद्र कुमार, श्रद्धेय सत्येंद्र कुमार, श्रद्धेय सोनू कुमार, श्रद्धेय रामलाल आदि। यह जानकारी वीरेंद्र प्रताप- राष्ट्रीय संगठन मंत्री
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारि कल्याण एसोसिएशन (नई दिल्ली) ने दिया।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवाददाता – जयप्रकाश चंद्रा
गाजीपुर
In