मरदह/ गाज़ीपुर के मरदह ब्लाक में गुरुवार की रात रामलीला में हुई मारपीट। लोगों का कहना है कि शशि प्रकाश सिंह व अन्य सहयोगियों द्वारा बंटी राजभर को मारा पीटा गया, जब लोगों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि सर्प मारा जा रहा है। और सुबह उन्होंने बंटी व अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। जिसपर कार्रवाई करते हुए मरदह पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले आई, और उनसे पूछताछ करने लगी उसी दौरान बंटी राजभर के हालात बिगड़ने लगी, इसके बाद बंटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि बंटी राजभर की मृत्यु हो गई है, जिससे आक्रोशित गांव वालों ने थाने पर पहुंचकर ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया जिसमें मरदह थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के साथ ही कई महिला व पुरुष कांस्टेबल को चोट आई। मामला गंभीर होता देख हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया व बंटी की मां से फोन के द्वारा उसकी बात कराई गई। जिसके बाद भीड़ शांत हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात पुलिस ने घर में घुसकर कई लोगों को मारा पीटा जिसमें कई महिलाएं एवं पुरुषों को चोट आई। मौके पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवादाता – जयप्रकाश चंद्रा
मनिहारी गाज़ीपुर