बासूचक/गाजीपुर जिला के करण्डा थाना अंतर्गत बासूचक हाल्ट से दिनांक 31.07.2022 को करण्डा थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 129/22 धारा 7/25 आयुध अधि0 के वांछित अभियुक्त अरविन्द राजभर, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद, रोहित निषाद को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/07/2022 को एसटीएफ लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 129/22 धारा 7/25 आयुध अधि0, कुल 09 अभियुक्तों के विरुध्द पंजीकृत हुआ था। जिसमें से एसटीएफ लखनऊ के द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से फैक्ट्री मेड 02 हैण्ड ग्रेनेड बरामद हुए थे। जिसमें बचे तीन अरविन्द राजभर, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद, रोहित निषाद, थाना करण्डा जनपद गाजीपुर वांछित थे। जिन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 20000-20000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अरविन्द राजभर पुत्र नगीना राजभर निवासी बन्दी पट्टी उम्र 19 वर्ष, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद पुत्र लालमोहन निषाद निवासी बन्दीपट्टी उम्र 22 वर्ष, रोहित निषाद पुत्र इन्द्रदेव निषाद निवासी विल्लर का पूरा उम्र 20 वर्ष को आज गिरफ्तार किया गया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर