शाहगंज क्षेत्र सुईथाकला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गैरवाह (नजौपुर) मे कुवारी नदी पर नाया समशान घाट का लोकार्पण ग्राम प्रधान विजय सिंह के द्वारा कराया गया है और समशान घाट बन कर तैयार हो गया है और आस पास के गाँव में खुशी का महौल बना हुआ है की आस पास लोगो का कहना है कि हम लोगो को लास को लेकर जो हम लोग को दूर -दूर भटकना पड़ता था वह दिन खत्म हुआ और लौगो का कहना ये भी है कि भारी बारिश होने पर हम लोगों को काफी दिक्कत होती थी लेकिन वह समस्या अब खत्म हुई और गाव के लोगों ने ग्राम प्रधान विजय सिंह एव सरकार की बड़ी तारीफ की
पत्रकार
परमानन्द जैसल
In