जौनपुर-थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटपुरवां पोस्ट रानीपुर जनपद जौनपुर के निवासी डॉक्टर सत्यदेव कुमार दिनांक 18 जुलाई 2021 को रात्रि 10:30 बजे दुकान बंद करके धमौर मार्केट में कुछ सामान लेकर अपने घर भटपुरवां के लिए रवाना हुए ताड़ में खड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा किया रात्रि के समय बदमाशों ने एकांत समय का मौका पाकर बाइक से उनका पीछा किया बताते चलें कि बंदनपुर, मदरहां मे स्थान जो किराहवा आम के पेड़ के नाम से भी जाना जाता है एकांत मे पाकर अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर सत्यदेव कुमार के सामने बाइक खड़ी कर छीना झपटी करने लगे अचानक अफरा-तफरी में डॉक्टर सत्य देव कुमार अपनी बाइक से गिर गए अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर सत्यदेव कुमार को लूटपाट करने के लिए प्रयास किया जिसके उपरांत उन्होंने डॉ सत्यदेव के छाती पर रिवाल्वर भी लगाया एक कहावत कही जाती है कि मरता क्या न करता जिसके बाद डॉक्टर सत्यदेव कुमार ने हिम्मत जुटाकर बदमाशों के हाथ से रिवाल्वर पकड़ी और छीन ली लेकिन डॉक्टर सत्यदेव कुमार की बाइक के नीचे पैर दबाने से असमर्थ होकर उन्हें बैग मे रखे rs.7000 सात हजार और कीमती दवाओं से हाथ धोना पड़ा शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर अज्ञात बदमाश भागने में कामयाब रहे ।
सूचना 112 नंबर पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटनास्थल से छीनी रिवाल्वर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया थाने पर सूचना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका डॉक्टर सत्यदेव कुमार का पूरा परिवार सदमे में ।
संवादाता विनोद कुमार
