जौनपुर /धर्मापुर :- मालती देवी शिक्षा संस्थान सरैया मोड़ धर्मापुर (जौनपुर)में बच्चों के द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस .. जिसमें सभी अध्यापक अपने अलग-अलग तरीकों से उनके मूल अधिकारों तथा लोगों में भेदभाव और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जिसमें सभी बच्चों को शपथ भी दिलाया गया कि वह अपने अंदर किसी प्रकार का भेदभाव ना रखें उसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया और वहां के मैनेजर सर सभी अध्यापकों का भी स्वागत व अभिनंदन किए जिसमें उपस्थित अध्यापक गण ..मैनेजर एनके प्रजापति …प्रिंसिपल रामकेश प्रजापति …ज्ञानेंद्र मौर्य …प्रमोद यादव.. सुनील यादव …राजू यादव..हरेंद्र यादव …..साधना ..बबीता. करिश्मा.. पिंकी आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे