चंदवक (जौनपुर ) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवलासपुर निवासी एवं डोभी युवा शक्ति मंच के अध्यक्ष युवा समाजसेवी श्री संदीप प्रजापति जी ने प्रधानों के शपथ ग्रहण के अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों से लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा जनता की मान मर्यादा बनाए रखने हेतु कहा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री संदीप प्रजापति जी ने कहा कि गांव का विकास ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करें। कोरोना संक्रमण काल में कोई भी प्रधान वोट के आधार पर लोगों के मदद में भेदभाव न करें। गांव के विकास के बिना देश का विकास होना बिल्कुल संभव नहीं है। थोड़ी सी साफ सफाई या सुविधाएं मात्र प्रदान कर देने से गांव का उद्धार होना मुश्किल है ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
मंच के संयोजक श्री बबलू पाल जी एवं सचिव श्री दिनेश प्रजापति मखंचू जी ने भी सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को बधाई भी दिया।
युवा समाजसेवी श्री संदीप प्रजापति ने यह भी कहा कि कोई भी प्रधान गांव में पक्ष विपक्ष का भाव लेकर लोगों का रास्ता पानी नाली इत्यादि बंद करने और कराने का कार्य कतई ना करें।
उक्त अवसर पर श्री संदीप प्रजापति ने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ वो जनहित हेतु समाजसेवक के अधिकार से सभी संबंधित उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे और यदि जनता की समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो वह माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के भी संज्ञान में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु हरसंभव कोशिश करेंगे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चन्दवक जौनपुर
