बरातियों से भरी जीप और ट्रक में हुई भिड़ंत 17 लोग घायल एक की मौत

0
73

नौपेडवा (जौनपुर)जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के हाईवे( नौपेडवा) पर बरातियों से भरी हुई जीप और ट्रक में हुई भिसड़ टक्कर हुई जिसमें 17 लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई l आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए पास के सीएससी बक्सा में उपचार के लिए लाया गया जिसमें जांच में जुटी स्थानीय थाना की पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर कार्यवाही में जुट गई l आपको बता दे की यह दुर्घटना लगभग 12.00 बजे कि है। जीप यूपी 62 डी 6162 चालक छोटू यादव निवासी नरी पास बक्सा जौनपुर का निवासी है जो बारातीयों से भरी जीप बैजा रामपुर, सरायखवाजा से खूनशापुर थाना बक्सा जौनपुर बरात से वापस आ रही थी , मई चौराहा हाईवे पर गलत साइड में जाते समय सामने से आ रही कंटेनर जिसका नंबर एचआर 55 एक्स 5834 का जीप के भिड़ंत हो गया जिसमें जीप में सवार बादल निषाद पुत्र बृजलाल (14वर्ष ) निवासी खूनशापुर थाना बक्शा जौनपुर, सौरभ निषाद पुत्र हरिकेश( 10 वर्ष) निवासी उपरोक्त ,एकलव्य निषाद पुत्र मुकेश निषाद( 12 वर्ष )निवासी उपरोक्त ,संदीप निषाद पुत्र राजनाथ निषाद (12 वर्ष )’नितेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद (9 वर्ष) निवासी उपरोक्त आंसू निषाद पुत्र श्री प्रकाश निषाद (17 वर्ष) निवासी उपरोक्त ‘संदीप निषाद पुत्र ओम प्रकाश निषाद (15 वर्ष )निवासी उपरोक्त ,मनीष निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद(12वर्ष) निवासी उपरोक्त ,निलेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद (14 वर्ष) निवासी उपरोक्त ,चंदन निषाद पुत्र लालू निषाद (32 वर्ष) निवासी उपरोक्त,अजय निषाद पुत्र श्री प्रकाश निषाद उम्र ( 9 वर्ष ) निवासी उपरोक्त ,आयुष निषाद पुत्र रत्नाकर निषाद (13 वर्ष) ,अरविंद निषाद पुत्र सुभाष निषाद (12 वर्ष) निवासी उपरोक्त, अमित निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद(12 वर्ष) निवासी उपरोक्त,बबलू निषाद पुत्र राजाराम (14 वर्ष )निवासी उपरोक्त,नितेश पुत्र श्यामू निषाद (10 वर्ष निवासी) उपरोक्त ,उदल पुत्र बृजलाल उर्फ बिरजू(14 वर्ष ) निवासी उपरोक्त ,सुनील निषाद पुत्र राम सिंह निषाद ( 18 वर्ष )निवासी उपरोक्त , मनजीत निषाद पुत्र राम सिंह निषाद (16 वर्ष )निषाद निवासी उपरोक्त उपरोक्त दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत तथा बचाव कार्य करते हुए सभी को राहगीरों तथा एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौपेडवा बक्सा लाया गया।

In