जीवित व्यक्ति के साथ-साथ मृत व्यक्ति को भी स्वास्थ्य विभाग लगा रहा करोना का टीका

0
148

जौनपुर/आम जनमानस के साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हो रही लापरवाही कहें , भद्दा मजाक कहे , होशियारी कहें या फिर किसी का दबाव , फिलहाल मामला जो भी हो मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें कि जनपद में धर्मापुर पीएचसी की लापरवाही तब सामने आई जब की दिवंगत आत्मा को लगा करोना के दूसरे टीका का मैसेज और टीका का सर्टिफिकेट सामने आया, वह भी तब जबकि सर्टिफिकेट पर नाम दर्ज व्यक्ति टीके की तारीख से कुछ आठ माह पूर्व ही गुजर चुका थाl जिले से प्रकाशित दैनिक तरुण मित्र पेपर के संपादक कैलाश नाथ को कोविड़ 19का दूसरा टीका 14 जनवरी 2022को लगाया गया है प्राप्त कोविन प्रमाण पत्र केअनुसारl जबकि
स्व० कैलाश नाथ के घरवालों का कहना है कि उनकी मृत्यु 2 मई 2021 को कोरोना के कारण ही हुई थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो चुकी है l स्वर्गीय संपादक कैलाश नाथ के पौत्र उज्जवल कुमार का कहना है कि दिनांक 14 जनवरी 2022 को रात्रि 8:00 बजे के करीब उनके मोबाइल पर नेशनल हेल्थ पोर्टल के द्वारा मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें कोविन बेबसाइड से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने को कहा गया था l उज्जवल कुमार ने प्राप्त मैसेज की लिंक पर क्लिक किया तो कोविन बेबसाइड से प्राप्त सर्टिफिकेट पर पहला टीका (बैच नम्बर–4121Z022) 12 मार्च 2021को लगा था l वह भी तब जब वह जीवित थे और कोविड 19 के संक्रमित होने के कारण उनकी मृत्यु 2 मई 2021 को हुई थी l अब आश्चर्य की बात यह है कि आठ माह पूर्व मृत व्यक्ति को जौनपुर जनपद के धर्मापुर पीएचसी में पूनम यादव के द्वारा 14 जनवरी को दूसरा टीका (बैच नंबर – 4121Z273) कैसे लगाया गया l जो की कल (14जनवरी2022) प्राप्त मैसेज आया है l जबकि स्वर्गीय कैलाश नाथ की राख तक पंच तत्वों में विलीन हो चुके हैं l इतनी बड़ी चूक की जांच कर कार्रवाई होना अति आवश्यक है l
आख़िर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है वह भी तब जब ओमीक्रोन जैसे खतरनाक बीमारी सामने दस्तक दे रही हैं l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम

In