शाहगंज/जौनपुर
क्षेत्र के जिले के सुईथाकला ब्लॉक अन्तर्गत अतरडीहा तिराहे पर नाले का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान बच्चू लाल यादव के द्वारा कराया जा रहा है । आस पास की जनता का कहना है कि अतरडीहा तिराहे पर बरसात में जल भराव को लेकर काफी परेशानी मार्केट में आने जाने वाले राहगीरों को होती थी और बरसात में जलभराव के कारण बच्चो को स्कूल जाने मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब लोगो का कहना है कि अब मार्केट में जो जल भराव होता था अब वो परेशानी खत्म हुई।
पत्रकार परमानंद जैसल की रिपोर्ट
In