बेटे की शादी से एक दिन पहले उठी पिता की अर्थी

0
80

चन्दवक/जौनपुर।हरिहरपुर(फरीदपुर)गांव निवासी वीरेंद्र राम के घर बेटे मनीष के शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही थी।हर तरफ खुशी का माहौल था।बृहस्पतिवार को बरात गाजीपुर जनपद के मौधा के तिलखरा जानी थी।बरात से एक दिन पूर्व बुधवार को भोज आयोजित था जिसके लिए बकरा खरीदने वह अल सुबह ही थुंही गांव जा रहे थे।किसी को क्या पता था कि खुशी का माहौल पल भर में ही गम में तब्दील हो जाएगा।घर पर आयोजित भोज की तैयारियां चल रही थी दुर्घटना की मनहूस खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ऊषा देवी,बेटा अवनीश, मनीष बेटी ममता, रिंकी, दीपाली का रो रो कर बुरा हाल है।
राजेश गुप्ता की रिपोर्ट

In