साहू धर्मशाला में शादी के मंडप में मंत्रों की जगह हुई गालियों की बौछार , दूल्हे को दुलहन की जगह खाली हाथ जाना पड़ा घर

0
706

जौनपुर/कोतवाली जिले के कोतवाली में स्थित साहू धर्मशाला में अक्सर शादी का कार्यक्रम होते ही रहते है l और शादियां सम्पन कर बराती खुशी खुशी दुलहन के साथ घर वापस भी जाते है l लेकिन जो वाक्या कल बारात लेकर आए दूल्हे के साथ हुआ वह चर्चा का विषय बना हुआ है l दुल्हन पक्ष से जयमाल के समय मारपीट हो गई और दूल्हे को केवल गालियों के साथ ही घर वापस जाना पड़ा l इस घटना से कोतवाली में चर्चा का विषय बना हुआ है l मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे कि साहू धर्मशाला में शंभूगंज से आए दुलहन पक्ष के लोगो का कहना है की बारात लेकर आए दूल्हे को जब स्टेज पर जयमाल के लिए लाया गया तो वहीं पर शराब के नसे में दुलहन से सबके सामने अभद्रता करने लगा जिसको लेकर कन्या पक्ष के लोगो ने माना किया l तो इस बात को लेकर वर पक्ष से कहा सुनी हो गई , और मामला देखते ही देखते मार पीट में बदल गया जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन कन्या पक्ष की तरफ से दुल्हन और उसके पिता ने शादी से इंकार कर दिया l

ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर

In