केराकत/ जौनपुर-केराकत पुलिस ने नाऊपुर झूला फैक्ट्री के पास से एक अभियुक्त को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर निवासी उमेश यादव उर्फ पिन्नी पुत्र दूधनाथ यादव को एक किला 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ बुधवार की देर रात्रि में केराकत पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 170/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभियुक्त का चालान किया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा,उ0नि0 संतोष यादव चौकी प्रभारी थानागद्दी, उ0नि0 सियाराम यादव थाना केराकत, हे0का0 रमेश यादव थाना केराकत,का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना केराकत जनपद जौनपुर रहें।
In