जौनपुर / जिले में अम्बेडकर जयंती को लेकर लोगो ने काफी उत्साह और उमंग के साथ अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को मनाया l गांवो के लोगो ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नारे लगाए तो वहीं जिले के कलेक्ट्री कचहरी के पास अम्बेडकर चौराहे पर लोगो ने कार्यक्रम कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर में उद्देशों को और उनके जीवन के संघर्षों को बताते हुए, उनके द्वारा किया गए बलिदानों के बारे में बताया, तो वही खेतासराय बाजार में झांकियां निकाली गई l जिनमें अलग अलग गांवो के लोगों ने हाथी– घोडे तथा रथ डीजे के साथ अपने – अपने गांव से झांकी प्रारंभ करते हुए खेतासराय बाजार तक की दूरी तय करें झांकी का समापन किया l जिसमें लाखों की तादाद में लोग मौजूद रहेl खेतासराय बाजार अंबेडकर समिति के लोगो ने झांकी में आए हुए लोगों का जलपान तथा अनेकों सुविधाओं को देते हुए झांकी को संपन्न बनाने का कार्य किया तो जिले के अन्य अन्य जगहों पर पुलिस प्रशासन के लोगो ने भी अपने जिम्मेदारी को देखते हुए चिलचिलाती धूप में मुस्तैद रहे l
ब्यूरो रिपोर्ट/जौनपुर