प्रधानों की बैठक कर एस डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश ,ग्राम प्रधानों से क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील

0
59

जौनपुर:-उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर ने सभी ग्राम प्रधानों से क्षेत्र में शान्ति बनाए रखने की अपील किया। मुफ्तीगंज पुलिस चौकी में सोमवार को आयोजित ग्राम प्रधान की एक बैठक वे सम्बोधित कर रहे थे।

सरकार द्वारा अग्नि पथ योजना को लेकर कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन तोड़फोड़ व आगजनी की हुई घटनाओ का जिक्र करते हुए उपजिलाधिकारी श्री अख्तर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न तो देश हित में है और न ही जनता के हित में है। उन्होंने खास तौर से प्रधान ,कोटेदारो को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि प्रधान व कोटेदारो को खुद आगे आकर अपने गांव के असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखनी होगी ।क्यों कि वे जिम्मेदार ब्यक्ति हैं। साथ ही उन्होंने अग्नि पथ योजना की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के लिए बहुत ही कल्याणकारी व लाभकारी है। नवयुवक को गुमराह होकर कोई ऐसा असमाजिक कार्य न करें जिससे उनका भविष्य चौपट हो जाय। इस अवसर पर बी डीओ मुफ्तीगंज रविकुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुनील यादव, ए डीओ पंचायत विपिन राय , एवं भू राजस्व निरीक्षक बंशराज एवं प्रधान गण आदि उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत एस डीएम व सीओ केराकत गौरव शर्मा व कोतवाल संजय वर्मा ने पुलिस बल के साथ मुफ्तीगंज स्टेशन पर जाकर भ्रमण किया।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In