शाहगंज अधिवक्ता संघ ने मनाया नेता जी सुभाष चंद्र जी की जयंती अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व, राजदेव यादव एडवोकेट की मनाई गई पुण्य तिथि

0
149

शाहगंज तहसील प्रांगण अधिवक्ता संघ के मीटिंग हाल में रविवार की दोपहर 12बजे नेता जी सुबास चंद्र बोस की जयंती व पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष स्व, राजदेव यादव एडोवोकेट की पांचवी पुण्य तिथि मनाई गई और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस व पूर्व अध्यक्ष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष। व पूर्व अध्यक्ष ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए देश की आजादी मे सहयोग व कुर्बानी देश भक्ति की मिसाल पेश की जिनका आज नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ा मिसाल है देश हित और समाज सेवा के लिए ऐसे ही नेता का होना जरूरी है जो जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराने के लिए बिना चिंता किए देश सेवा करते रहे।और स्व ,राजदेव यादव द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की प्रसंशा की और उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला इस अवसर पर तहसील के समस्त अधिवक्ता भावेश यादव, पुष्पकांत यादव, वीरेंद्र भान अनिलकुमार, राम दवर यादव ग्यास सरवर मो हासिम, सुरेश यादव अविनाशचंद्र रामफेर यादव भूप नारायण सिंह गुड्डू सिंह उमेंद्र सिंह कार्य क्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार यादव दस्तावेज लेखक गण, स्टाम्प वेंडर ,मुंशी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार

In