जौनपुर/ शाहगंज में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में शाहगंज से होकर करीब 100 गाड़ियों का काफिला सरायमीर के लिए निकाला । प्रदेश उपाध्यक्ष शहाब्बुद्दीन ने कहा कि सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं , इसलिए जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास करके फीता काटने का काम कर रही है मौजुदा सरकार और उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि डेढ़ सौ से 200 रुपए का राशन देकर दूसरी ओर महंगाई के दौर में बगल के जेब से 3500 रुपए प्रतिमाह ले भी रही है। मौजुदा सरकार पर निशाना साधते हुए जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का मोदी के वर्चुअल लोकार्पण पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जौनपुर का मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ था और मौजुदा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका फिर से वर्चुअल लोकार्पण किया । साथ ही उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने के एक वर्ष के अंदर ही कार्यों को पूरा करना चाहिए था लेकिन मौजुदा सरकार के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा ही पड़ा हुआ है , और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाये भी उपलब्ध नहीं हो पाई है l उपाध्यक्ष ने इस बात की जानकारीदेते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी का गठबंधन पीस पार्टी के साथ हुआ है, और अभी और किन-किन पार्टियों के साथ गठबंधन होगा इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं के माध्यम से दे दी जाएगी। कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव मतीउद्दीन खान, जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिला सचिव जावेद अहमद तथा विधानसभा अध्यक्ष एजाज अहमद सहित हजारों की संख्या में समर्थक शामिल रहे।
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट
सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं, केवल शिलान्यास और लोकार्पण का ही फीता काट रही सरकार-शहाबुद्दीन
In