जौनपुर/हड़ही थाना सरायख्वाजा के हड़ही ग्राम मे काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर मामला इस कदर बढ़ा की उक्त गांव के दबंगों ने वृद्ध को मार पीट कर घायल कर दिया, विगत दिनांक 25/09/2021अब्दुलभाई पुत्र समसुद्दीन दोपहर में अपने घर पर सो रहा था की उसी गांव (हड़ही) के दबंगों ने जिनमे आरिफ पुत्र जमादार , अब्बुबकर पुत्र जमादार , अरबाज पुत्र अब्बुबकर , कासीब पुत्र आरिफ , ओसामा पुत्र आपरेटर सभी दोपहर लगभग 12:32 पर अब्दुलभाई के घर पर आकर बुलाया और घर से दूर ले जाकर जमीनी विवाद को लेकर बहस कर ली और जब अब्दुलभाई (60 वर्ष) ने उनका जवाब दिया तो उपर्युक्त सभी लोग ने अब्दुलभाई (60 वर्ष) को मार पीट कर घायल कर दिया और घायल अवस्था में वृद्ध को छोड़ कर भाग गए , गांव वालों से जानकारी मिलने पर परिवार वालो ने घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की संपूर्ण जानकारी थाना सरायख्वाजा को दी , तथा एफo आई o आर o दर्ज कराया l
संवाददाता _ हीरा मणि गौतम
(सोधी, शाहगंज )