पीड़ित की नहीं हुई सुनवाई , थाने से डटकर भागने का लगाया आरोप

0
69

शाहगंज/जौनपुर

जिले के थाना सरपतहां के अन्तर्गत ग्राम सभा बांधगांव के बीते दिनों का मामला आया सामने मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि धीरज का आरोप है कि विगत  दिनांक 13/03/2023 को धीरज पुत्र लक्ष्मन राजभर ने शाम को शराब पी कर अपने ही सगे चाचा को गाली गलौज दें रहा था जिसके बाद उसके घर वालो ने  उसको पकड़ कर घर में बंद कर दिया तो थोड़ी देर बाद उसके पड़ोसी सत्य प्रकाश राजभर पुत्र राम चंदर ने आकर मेरा दरवाजा तोड़ने लगा तो लोगो ने बच बचाव कर के सत्यप्रकाश को हटाया गया और दुसरे दिन दिनांक 14/03/2023 कि घटना है जब धीरज ने अपने घर पर अकेला था तो उसके पड़ोसी  अजय पुत्र सत्य प्रकाश, विजय पुत्र सत्य प्रकाश, सूरज पुत्र पुत्र सत्य प्रकाश, रीमा पत्नी अजय, पूनम पत्नी विजय, सत्य प्रकाश पुत्र लक्ष्मन, मालती पत्नी सत्य प्रकाश इन सभी लोगों ने लगभग 10:30 बजे गोलबंद होकर हमें तथा हमारी बहन को बुरी तरह से मारा – पिटा जिसके बाद   डायल 112 पर  पुलिस को सूचना दिया मौके प्र पुलिस पहुंच  हमे थाने पर बुलाया  और हम लोगों का मेडिकल ना कराते हुए हम लोगों को थाने पर बैठा लिया गया और  मेरा भाई  रोजी रोटी के लिए काम पर गया था उसको भी बुला कर  थाने पर बैठा लिया गया और हम सभी का  151,107,116 में चलान कर दिया गया l   जमानत करा कर घर वापस आये तो प्राइवेट में हमने एक्सरे करवाया तो पता चला कि मेरी बहन का बाये हाथ कि हड्डी दब गई है  जिसको लेकर हमने थाने पर पहुंच तहरीर देने की कोशश की तो  थाने वालो ने हमें डांटकर भगा दिया । जिससे पड़ोसी अभी भी  हमें मारने पीटने धमकी दे रहे  हैं ।

In