पत्रकार मनोज सिंह के पिता के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर

0
60

जौनपुर /खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव निवासी पत्रकार मनोज कुमार सिंह के पिता राम आसरे सिंह के निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई । पत्रकार के पिता का इलाज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ,गोमती नगर अस्पताल में चल रहा था। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थे किंतु अचानक तबीयत खराब होने से स्थानीय निजी चिकित्सक से इलाज करवाया गया।हालत में सुधार न होने के कारण जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया l जहां उन्हें इलाज के दौरान बीएचयू के लिए रेफर किया गया। इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में ही तबीयत और अधिक खराब होने से रास्ते में ही उनका निधन हो गया l जिससे उनका पूरा परिवार शोकाकुल है। पत्रकारों की एक शोक सभा आयोजित की गई l जिसमें उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई , तथा 2 मिनट का मौन रखा गया । पत्रकारों ने पत्रकार और उनके परिजनों को सांत्वना दी, और ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार उनके परिवार की इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट/हीरा मणि गौतम

In