शाहगंज (जौनपुर) :-शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के समीप बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सूचनाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी जवाहिर लाल (37) पुत्र पन्ना लाल बाइक से अपने रिश्तेदारी से लौटकर घर आ रहा था। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के समीप बाइक की जोरदार टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
संवाददाता विनोद कुमार