छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों के युवक हुए आमने सामने ,सात गिरफ्तार

0
17

जफराबाद जौनपुर- सोमवार की शाम को क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास छात्राओ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दो पक्ष के युवक आमने सामने हो गये।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सात आरोपियों को तीन बाइकों के साथ पकड़ लिया।बाइकों को थाने लाकर सीज कर दिया।

उक्त गांव में एक कॉलेज है कालेज आने जाने वालों छात्राओ पर मनचले युवकों द्वारा आये दिन फब्तियां कसी जाती है।सोमवार को कालेज की छुट्टी होने के बाद कुछ युवकों ने छात्राओ पर अश्लीलता भरी फब्तियां कसी।इसकी जानकारी छात्राओ के परिजनों को हुई।इसी बात पर देर शाम को दोनो पक्षों के युवक आमने सामने आ गए।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव, एस आई सजंय कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 + nineteen =