केराकत । जौनपुर
केराकत कस्बे के नरहन इलाके में स्थित मोपेड बाइक एजेंसी के मालिक संदिग्ध परिस्थितियों में पिस्टल की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है ।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के अशोक कुमार सिंह की केराकत कस्बे के नरहन इलाके में मोपेड बाइक की एजेंसी है । इसके आलावा ब्याज पर लोगों को कर्ज देने का भी उनका कारोबार है । एजेंसी के पास ही उनका निवास भी है ।
दोपहर के बाद उनके अवास पर गोली चलने की आवाज हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया । आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । उनके जंघा में गोली लगी है । आनन फानन में उन्हें बनारस ले जाया गया । घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है एकदम चर्चा यह भी है कि पिस्टल की सफाई करते समय गोली दग गई ।
राजेश कुमार गुप्ता पत्रकार
चंदवक जौनपुर
