जौनपुर/चंदवक…संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगीं गोली ,ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

0
0

चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के थुंही गांव में शुक्रवार रात करीब एक बजे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक भाई के साथ आकर स्वयं थाने पर पुलिस को सूचना दी।पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस पूरे घटना को संदिग्ध मान रही है।
क्षेत्र के थुंही गांव निवासी मनोज कुमार सिंह (36) अपने भाई वरुण के साथ थाने आकर शुक्रवार रात दो बजे पुलिस को सूचना दी कि घर पर कमरे में सोया था रात एक बजे पीछे से छत के सहारे घर में घुस कर दो लोगों ने गोली मार दी।गोली जांघ में लगी है।पुलिस तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायी जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को ट्रामा सेंटर भेज दिया।गोली युवक के जांघ में लगने के बाद अंदर फस गई है।ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली डॉक्टरों द्वारा निकाला गया।पुलिस ने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध हैं।घर पर गोली चलने का कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा है।घटना कहीं और घटित हुई है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें