आजमगढ़/निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मे मुबारकपुर से आए एक युवक को देखते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप पूछने पर युवक ने अपना नाम मोहम्मद सैफ वजू उल्लाह उम्र 40 वर्ष स्थान मुबारकपुर रजा नगर बलुआ बताया उसने बताया कि मैं घर से बाहर नमाज पढ़ने के लिए निकला था भूख प्यास से व्याकुल लग रहे युवक ने और बात बताने में असमर्थ लग रहा था आज दोपहर 11:00 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामसभा फरिहा के बाबूराम के पूरा में एक युवक एकांत में पेड़ के नीचे बैठा हुआ मिला लोगों ने जाकर उसका नाम पूछा तो वह अपना नाम और पता मुबारकपुर का बताया मुबारकपुर का नाम सुनते ही लोग एकदम परेशान होने लगे और उसको बिस्किट पानी खिला पिलाकर गांव के बाहर किया और निजामाबाद एसडीएम से बात करने पर एसडीएम साहब ने मौके पर पहुंचकर पुलिस चौकी फरिहा को निर्देशित किया कि इन्हें 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जांच के लिए भेजा जाए
निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में युवक को,एसडीएम मौके पर पहुंचकर जाँच के लिए भेजा
In
