सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाराज़ नेताओं ने एक और नए दल का एलान किया ‘सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी’

0
673

उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( SUBHSP) से विद्रोह करने वाले पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर (Mahendra Rajbhar) ने मंगलवार को ‘सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी’ (‘Suheldev Swabhiman Party’) के नाम से नए दल की घोषणा की. महेंद्र राजभर को ही नए दल का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया गया है.गाजीपुर तिराहे पर स्थित एक प्लाजा में प्रशासन से ‘महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति न मिलने पर महेंद्र राजभर ने सड़क पर ही नई पार्टी ‘सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी’ के नाम का ऐलान किया. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए महेंद्र राजभर ने पांच सितंबर को सुभासपा के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए समर्थकों के साथ विद्रोह कर दिया था.सोमवार को महेंद्र राजभर ने अपनी पुरानी पार्टी के कई पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह कहा था कि मंगलवार को एक ‘महापंचायत’ में नई पार्टी की घोषणा की जाएगी. महेंद्र समर्थकों के अनुसार गाजीपुर तिराहे पर स्थित एक प्लाजा में महापंचायत आयोजित होनी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी और प्‍लाजा के गेट पर ताला लगवा दिया. इसके बाद महेंद्र राजभर समर्थकों समेत कलेक्ट्रेट के धरना स्‍थल पहुंचे, जहां से पुलिस व पीएसी ने इन्‍हें हटा दिया. इस पर महेंद्र ने सड़क पर ही नई पार्टी बनाने की घोषणा की और इस दौरान महेंद्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी.

In