आजमगढ़ रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत फरिहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तैनात मुख्य डॉक्टर बेलाल अहमद व के यम प्रियंका की अनुपस्थिति से भयानक बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं
आज शनिवार 11:25 पर डॉक्टर उपस्थिति ना होने से क्षेत्र लोगों का कहना है कि इस भयानक बीमारी से निदान पाने के लिए सरकार बड़े-बड़े हथकंडे अपना रही है। लेकिन फरिहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात मुख्य डॉक्टर बेलाल अहमद व केएम प्रियंका की अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता को बीमारियों का निदान कैसे मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हम किसी तरह अस्पताल पर तो आ जाते हैं लेकिन डॉक्टर की उपस्थिति ना होने से हमें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ना तो हमें दवा मिल पाती है ना ही हमारा इलाज हो पाता है।यहां पर एक वार्ड बॉय अतुल कुमार पाठक मौजूद मिलते हैं इनसे जब भी पूछा जाता है कि डॉक्टर साहब क्यों नहीं मौजूद हैं तो वार्ड बॉय अतुल कुमार पाठक का कहना है कि डॉक्टर किसी कार्य से बाहर गए हुए हैं। डॉक्टर की उपस्थिति ना होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आजू बाजू कूड़ा करकट का भंडार लगा हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर तो स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है लेकिन साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं रहती है जिससे यह कूड़ा करकट इसी जगह लोग फेंकते रहते हैं यह भी एक बीमारी को दावत ही दे रहा है। डॉक्टर इस रवैया से क्षेत्र की जनता में आक्रोश देखने को मिला